ADMISSION
JEECUP ADMISSION
अनुसार संस्था में उपस्थित हो कर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करनी होती है। प्रवेश के समय अवशेष शुल्क, बीमा शुल्क, परीक्षा शुल्क संस्था में ऑनलाइन संस्था के खाते में इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड । केडिट कार्ड। UPI से जमा करना होगा अंत अभ्यर्थी इसके लिए व्यवस्था करके संस्था में उपस्थित होंगे।
विशेष:- ऐसे अभ्यर्थी जो कि अपनी अहर्करी परीक्षा (highschool for group A, Intermediate or ITI for group K) अन्यराज्यों से (उ०प्र० को छोड़कर) उत्तीर्ण किया है भी प्रवेश के लिए पात्र है। ऐसे अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र०लखनऊ आयोजित प्रवेश परीक्षा में आवेदन कर सकते है विवरण हेतु परिषद द्वारा अपनी वेबसाइट https://jeecup.nic.in अथवा https://jeecup.org पर जारी विवरण पुस्तिका का अध्ययन कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
प्रवेश के समय प्रस्तुत/जमा किये जाने वाले अभिलेखों का विवरण
1. PROVISIONAL ADMISSION LETTER की प्रति। (JEECUP द्वारा निर्गत)
2. संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र।
3. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र०लखनऊ में जमा की गयी शुल्क की सभी रशीद ।
4. हाईस्कूल की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं एक-एक स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं इन्टरनेट से सत्यापन की प्रति ।। 5. इन्टरमीडियेट की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं एक-एक स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं इन्टरनेट से सत्यापन की प्रति
6. आई०टी०आई०/बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम व अन्य परीक्षा की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं एक-एक स्वप्रमाणित छायाप्रति तथा इन्टरनेट से सत्यापन की प्रति। (यदि लागू हो)
7. आरक्षित श्रेणी का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो): अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ EWS की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणति छाया प्रति तथा नेट से सत्यापन की प्रति। प्रमाण पत्र नवीनतम अर्थात 6 माह
से पूर्व का नहीं होना चाहिए।
8. उपवर्ग से सम्बन्धित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो): स्वतंत्रता सेनानी आश्रित/सैनिक आश्रित/विकलांग की स्वप्रमाणित छाया प्रति।
9. नवीनतम आय प्रमाण पत्र अर्थात 6 माह से पूर्व का न हो।
10. नवीनतम निवास प्रमाण पत्र जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो
11. आधार कार्ड की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित छायाप्रति
12. चरित्र प्रमाण पत्र जो अन्तिम संस्था द्वारा निर्गत किया गया हो।
13. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र/टी०सी० जो अन्तिम संस्था द्वारा निर्गत किया गया हो (मूल रूप में। 14. चिकित्सा प्रमाण पत्र GOVT. Hospital/ CMO/CMS/ द्वारा (मूल रूप में)।
15. गैप अवधि का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप पर। (यदि लागू हो तो)
16. चार रंगीन फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज़) जैसे कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र में अपलोड किये गये है।
17. रेगिंग विरोधी शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप पर।
18 . दो लिफाफे 10×5 inch के, प्रत्येक पर रू0 25/- के डाक टिकर चिपका हो।
नोटः 1. सभी अभिलेख संस्था द्वारा दिए जाने वाले प्रवेश आवेदन पत्र के साथ उपरोक्त
क्रम में लगा कर प्रवेश समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया जाये 2. सभी शैक्षिक एवं आरक्षण वर्ग के मूल प्रमाण पत्र साथ में लायें, प्रवेश समिति द्वारा जाँच की जायेगी। उपरोक्त प्रमाण पत्र उपयुक्त पाये जाने के उपरान्त अभ्यर्थी को ओपसन्धिक (प्रोवजनली) रूप से प्रवेश की संस्तुति
की जाती है।